समृद्ध मध्यप्रदेश का बजट वर्ष 2025-26 यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री Narendra Modi जी के मार्गदर्शन में एवं माननीय मुख्यमंत्री Dr Mohan Yadav जी कुशल नेतृत्व में हमारा सीधी विधानसभा क्षेत्र विकास के पथ पर नए आयाम स्थापित कर रहा है। उत्कृष्ट सड़क कनेक्टिविटी से विकास के पथ पर अग्रसर सीधी विधानसभा क्षेत्र। मध्य प्रदेश के लोक कल्याणकारी बजट 2025-26 के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र में उत्तम स्तरीय सड़कों को लेकर प्रस्तावित प्रावधान इस प्रकार है - 1. सीधी शहर के उत्तर दिशा में नौगवां-मधुरी-नौढ़िया राम मंदिर होते हुए पड़ैनिया-गाड़ा-टरी तक रिंग रोड (उत्तरी बाईपास) 2. सीधी टिकरी मड़वास पथरौला रोड का फोरलेन सड़क का निर्माण 3. सीधी से पटपरा तक फोरलेन सड़क का निर्माण इस ऐतिहासिक सौगात के लिए माननीय प्रधानमंत्री, माननीय मुख्यमंत्री, केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री माननीय श्री Nitin Gadkari जी एवं मध्यप्रदेश सरकार में लोकनिर्माण मंत्री आदरणीय श्री Rakesh Singh जी का आभार व्यक्त करती हूं। #MPBudget2025_26 #ViksitBharatBudget2025 #BudgetForViksitMP #BudgetForViksitMP