मध्यप्रदेश में अब लू/लपट को प्राकृतिक आपदा में माना जाएगा। मुख्यमंत्री माननीय डॉ. @DrMohanYadav51 जी का इस अभूतपूर्व निर्णय के लिए संवेदनशील हृदय से अभिनंदन करती हूं। डबल इंजन सरकार हर विषम परिस्थिति में नागरिकजनों को सुरक्षा एवं संबल प्रदान करने के लिए कृतसंकल्पित है।