विगत दिनों सड़क दुर्घटना से ग्राम गाजर में श्री मंगल यादव जी के पुत्र तथा श्री देवराज यादव जी के पुत्र तथा श्री संजय यादव जी के पुत्र के असमय निधन पर उनके निवास जाकर शोक संवेदना व्यक्त किया। इस दौरान श्री रामराज गुप्ता जी, श्री सुरेश तिवारी जी, श्री राजकरण सिंह जी, श्री रामसजीवन यादव जी, श्री हंसराज यादव जी, श्री मणिराज यादव जी, श्री बालेंद्र कुशवाहा जी, चंदन मिश्रा जी उपस्थित रहे।