आज भाजपा कार्यालय सीधी में राजमाता विजयाराजे सिंधिया जी की पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। मतदाता दिवस के अवसर पर नव मतदाताओं को लोकतंत्र की मजबूती में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित किया तथा उन्हें मतदान के अधिकार और कर्तव्यों के प्रति जागरूक किया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष श्री देव कुमार सिंह जी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री इंद्रशरण सिंह जी, उपाध्यक्ष श्री विश्वबंधु धर द्विवेदी जी, श्रीमती मनीला सिंह जी, नगर मंडल अध्यक्ष श्री पंकज पाण्डेय जी, श्री शिवदान साकेत जी, श्री सुधीर शुक्ला जी, श्री मुनिराज विश्वकर्मा जी एवं पार्टी कार्यकर्ता, नव मतदाता उपस्थित रहे।