आज पी. एम. श्री शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, पनवार (सीधी) में माँ सरस्वती प्रतिमा स्थापना, बाल वाटिका कक्ष व आईटी/आईसीटी लैब का लोकार्पण एवं छात्र-छात्राओं को ब्लेजर वितरित कर संवाद किया। विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य हेतु यह सुविधाएं शिक्षा में गुणवत्ता और नवाचार को बढ़ावा देंगी, ऐसी शुभकामनाएं। इस अवसर पर श्री इंद्रशरण सिंह जी, श्री विश्वबंधु धर द्विवेदी जी, श्री पुनीत नारायण शुक्ला जी, श्री राजेश द्विवेदी जी, श्री पुष्पराज सिंह जी, श्री संतोष द्विवेदी जी, श्री हरेंद्र द्विवेदी जी, श्री अर्जुन सिंह जी, श्री अजीत वर्मा जी, श्री धर्मेन्द्र सोनी जी, जिला शिक्षा अधिकारी श्री पवन कुमार सिंह जी, प्राचार्य श्रीमती प्रतिभा भार्गव जी एवं विद्यालय के शिक्षक गण, छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।