रानी मां गाइदिनल्यू: नागालैंड की वो वीरांगना, जिन्होंने सिर्फ 13 साल की उम्र में अंग्रेज़ी हुकूमत को ललकार दिया। ? 26 जनवरी 1915 को मणिपुर के नुंगकाओ गांव में जन्मीं गाइदिनल्यू, अपने गुरु जादोनांग के बलिदान के बाद नागा आंदोलन की ध्वजवाहक बनीं। उन्होंने नागाओं को एकजुट कर आज़ादी का बिगुल फूंका। ये वो नाम है, जिसने पूर्वोत्तर भारत में स्वतंत्रता की ज्वाला प्रज्वलित की। ??