आज ब्राज़ील के रियो डी जेनेरियो में रियो संसदीय ग्रीन इन्वेस्टमेंट समिट 2025 क्लाइमेट पार्लियामेंट के तहत आयोजित इस वैश्विक मंच पर 35+ देशों के सांसदों, विधायकों एवं विशेषज्ञों के साथ भारत की नवीकरणीय ऊर्जा और सामुदायिक विकास की उपलब्धियों को साझा किया। भारत की उपलब्धियाँ — पीएम-कुसुम योजना, पीएम सूर्य घर योजना, और ऊर्जा दक्ष एमएसएमई — यह दर्शाती हैं कि स्वच्छ ऊर्जा न केवल हमारे जलवायु लक्ष्यों को साकार करती है, बल्कि जीवन में सकारात्मक बदलाव भी लाती है मध्यप्रदेश के मॉडल — सौर सिंचाई, रूफटॉप ऊर्जा और ऊर्जा दक्ष एमएसएमई ग्रामीण समृद्धि के नए आयाम स्थापित कर रहे हैं कम्युनिटी ग्रीन एनर्जी ज़ोन मॉडल पूरे देश में दोहराने योग्य है, जिससे रोजगार, महिला सशक्तिकरण और स्थानीय अर्थव्यवस्था को बल मिलेगा। सभी देशों के सांसदों, विधायकों व निवेशकों के साथ विचार-विमर्श कर यह समझने का अवसर मिला कि किस तरह सस्ती वित्तीय व्यवस्था के माध्यम से स्थानीय स्वच्छ ऊर्जा समाधानों का विस्तार किया जा सकता है।