LVM3-M5 मिशन के माध्यम से अब तक का सबसे भारी संचार उपग्रह CMS-03 का सफल प्रक्षेपण कर ISRO ने अंतरिक्ष विज्ञान में एक और स्वर्णिम अध्याय जोड़ा है। यह उपलब्धि भारत की तकनीकी दक्षता और आत्मनिर्भरता का प्रतीक है। @isro की समर्पित टीम को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं! माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के आत्मनिर्भर भारत के विज़न को साकार करने की दिशा में एक सशक्त कदम है। #ISRO #LVM3M5 #CMS03 #AatmaNirbharBharat #ViksitBharat2025