लाल आतंक का युग समाप्त, बस्तर में फैली शांति की बयार! 110 महिला और 98 पुरुष समेत कुल 208 नक्सलियों ने 153 हथियारों को छोड़ मुख्यधारा में वापसी की। सरेंडर किए गए हथियारों की लंबी लिस्ट: 19 AK-47 राइफल 17 SLR राइफल 23 INSAS राइफल 1 INSAS LMG 36 .303 राइफल 4 कार्बाइन 11 BGL लांचर 21 12-बोर/सिंगल शॉट 1 पिस्टल ये आंकड़े साफ गवाह हैं कि मोदी सरकार की सरेंडर नीति और सुरक्षा बलों की लगातार कोशिशें रंग ला रही हैं। अबूझमाड़ और उत्तर बस्तर नक्सल मुक्त, और लक्ष्य है कि 31 मार्च 2026 तक पूरे देश से नक्सलवाद खत्म किया जाए।