“राष्ट्र को समर्पित 24 वर्ष” सेवा, समर्पण और सुशासन की मिसाल बने माननीय प्रधानमंत्री श्री @NarendraModi जी को गुजरात के मुख्यमंत्री से लेकर भारत के प्रधानसेवक तक की 24 वर्षों की सफल जनसेवा यात्रा के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। इन 24 वर्षों में आपने भारत को नई दिशा, नया आत्मविश्वास और नया गौरव दिया है। देश की 140 करोड़ जनता आज आपके नेतृत्व में खुद को सुरक्षित, समर्थ और गर्वित महसूस करती है। यह यात्रा न केवल विकास की गाथा है, बल्कि भारत को वैश्विक मंच पर प्रतिष्ठित करने की अद्वितीय मिसाल भी है। #24YearsofSeva #ModiHaiToMumkinHai