आनृशंश्यमनुक्रोशः श्रुतं शीलं दमः शमः। राघव शोभयन्त्येते षड्गुणाः पुरुषोत्तमम्॥ आज छत्रसाल स्टेडियम सीधी में असत्य पर सत्य के विजय के प्रतीक पर्व विजयादशमी के पावन अवसर पर रावण दहन कार्यक्रम में उपस्थित जनों को पवित्र पर्व की शुभकामनाएं दिया एवं राजा रामचंद्र सरकार की आरती करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। इस प्रेरणादायी विजयादशमी के पावन अवसर पर हम सब प्रभु श्रीराम के आदर्शों, मर्यादा, त्याग और सत्य के मार्ग को अपने जीवन में अपनाएं और समाज को एक नई दिशा देने का संकल्प लें। इस अवसर पर सांसद डॉ राजेश मिश्रा जी, श्री भोला गुप्ता जी, श्री चंद्रमोहन गुप्ता जी, श्री विश्वबंधु धर द्विवेदी जी, श्री पुनीत नारायण शुक्ला जी, पार्षद श्रीमती पूनम सोनी जी, श्री आनंद परियानी जी, श्रीमती शोभा देवी जी, श्री पुष्पराज सिंह जी, श्री रोहित मिश्रा जी, श्री दिनेश गुप्ता जी, श्री राघवेन्द्र मिश्रा जी, श्री मुनिराज विश्वकर्मा जी, श्री अजीत वर्मा जी, श्री अर्जुन सिंह, श्री जय सिंह जी सहित अन्य गणमान्य जनं एवं प्रशासनिक अधिकारी, बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। #Vijayadashami