आज वैष्णवी गार्डन, सीधी में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में "सेवा पखवाड़ा" के अंतर्गत आयोजित जिला कार्यशाला बैठक में सम्मिलित होकर पार्टी पदाधिकारियों को संबोधित किया। इस दौरान 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले सेवा पखवाड़ा अभियान की रूपरेखा एवं विभिन्न जनकल्याणकारी कार्यक्रमों पर विस्तृत चर्चा हुई, साथ ही सभी पदाधिकारियों से इस अभियान को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया गया। इस अवसर पर सांसद डॉ राजेश मिश्रा जी, जिला अध्यक्ष श्री देव कुमार सिंह जी, प्रदेश मंत्री श्री राजेश पाण्डेय जी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मंजू सिंह जी, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री धर्मेन्द्र सिंह परिहार जी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री इंद्रशरण सिंह जी, वरिष्ठ भाजपा नेता श्री बृजबिहारी लाल मिश्रा जी, श्री देवेद्र सिंह मुन्नू जी एवं पार्टी पदाधिकारी उपस्थित रहे।