आज इंदौर स्थित होटल चन्द्रलीला में शहडोल जिले की पूर्व कलेक्टर एवं वर्तमान में आदिवासी कल्याण विभाग की अतिरिक्त आयुक्त, क्षेत्रीय योजनाओं की निदेशक एवं MAPCET की प्रबंध संचालक श्रीमती वंदना वैद्य जी की सुपुत्री आशी के शुभ विवाह समारोह में सम्मिलित होकर वर-वधू को सुखमय दांपत्य जीवन हेतु शुभाशीष प्रदान किया।