आज माँ के साथ संतान की दीर्घायु और सुखमय जीवन की कामना करते हुए श्रद्धा और आस्था के साथ हरछठ मैया की पूजा-अर्चना किया। समस्त माताओं - बहनों को हरछठ पावन व्रत की हार्दिक शुभकामनाएं।