आज डीबी सिटी मॉल भोपाल में माननीय मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी की उपस्थिति में ‘तन्वी द ग्रेट’ फिल्म का विशेष प्रदर्शन हुआ। अभिनेता श्री अनुपम खेर जी के अद्भुत निर्देशन में बनी यह फिल्म और अभिनेत्री शुभांगी दत्त जी का सशक्त अभिनय दोनों ने इसे एक संवेदनशील, प्रेरणादायक और मन को छू लेने वाला अनुभव बना दिया। यह फिल्म उन सभी के आत्मसम्मान और अधिकार की आवाज़ है, जिन्हें समाज ने ‘अलग’ कहकर सीमाओं में बांधने की कोशिश की। ‘तन्वी द ग्रेट’ वास्तव में सोच और दृष्टिकोण को बदलने की दिशा में एक क्रांतिकारी पहल है। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री आदरणीय श्री जगदीश देवड़ा जी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय श्री हेमंत खंडेलवाल जी, संगठन महामंत्री आदरणीय श्री हितानंद शर्मा जी, मा० मंत्रीगण, विधायकगण एवं पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे। माननीय मुख्यमंत्री जी का हार्दिक आभार, जिन्होंने सामाजिक संवेदना से जुड़ी इस फिल्म को मंच प्रदान कर समावेशी समाज की ओर एक सशक्त संदेश दिया। @drmohanyadav51 @_jagdishdevdabjp @anupampkher @hemantkhandelwal64 @shubhangidutt @hitanand @cmmadhyapradesh @bjp4mp #tanvithegreat