आज शिरडी, महाराष्ट्र में जनप्रतिनिधि परिवार संपर्क विभाग द्वारा आयोजित "विश्वमांगल्य सभा" द्वितीय दिवस अखिल भारतीय बैठक में सम्मिलित हुई एवं सभी सदस्यों से स्नेह मुलाकात कर विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई। इस दौरान भारतीय जनसंघ के संस्थापक श्रद्धेय डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय संपर्क प्रमुख विश्वमांगल्य सभा श्रीमती शुभांगी सुनीलजी मेंढे जी, उत्तर भारत संयोजिका जनप्रतिनिधी परिवार संपर्क विभाग, विश्वमांगल्य सभा श्रीमती अनुराधा कृष्णपालजी यादव जी, जनप्रतिनिधी परिवार संपर्क विभाग पश्चिम महा. संयोजिका विश्वमांगल्य सभा श्रीमती धनश्री सुजयजी विखे पाटील जी, विश्वमांगल्य सभा के केंद्रीय परामर्शदाता श्री प्रशांत हरतालकर जी, राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री विश्वमांगल्य सभा पूजा देशमुख जी, सह-संगठन मंत्री दक्षिण भारत गायत्री लोमटे जी एवं बड़ी संख्या में मातृशक्ति उपस्थित रहे।