आज ही के दिन 50 साल पहले आपातकाल के रूप में देश के लोकतंत्र पर हमला हुआ था। वैष्णवी गार्डन सीधी में संविधान हत्या दिवस आपातकाल (25 जून 1975) के काले अध्याय के 50 वर्ष पर आयोजित संगोष्ठी कार्यकम में मध्यप्रदेश के उप मुख्यमंत्री आदरणीय श्री Rajendra Shukla जी के उपस्थिति में सम्मिलित हुई। इस दौरान आपातकाल के खिलाफ लड़ने वाले सभी वीर सेनानियों को नमन किया एवं संविधान हत्या कर कांग्रेस द्वारा लगाए गए आपातकाल के बारे में उपस्थित पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं को अवगत करवाया यह दौर भारत के लोकतांत्रिक इतिहास की सबसे पीड़ादायक स्मृति है। इस दिन को याद करना केवल अतीत को स्मरण करना नहीं, बल्कि लोकतंत्र की रक्षा के अपने संकल्प को और मजबूत करना है। मीसाबंदी श्री यदुनाथ सिंह जी एवं श्री मंगलेश्वर सिंह जी को सम्मानित की। बैठक में सांसद Dr. Rajesh Mishra जी, सिहावल विधायक श्री Vishwamitra Pathak जी, धौहनी विधायक श्री Kunwar Singh Tekam जी, जिला अध्यक्ष श्री देव कुमार सिंह जी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मंजू सिंह जी एवं पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता उपस्थित रहे। #SamvidhanHatyaDiwas