अंतरराष्ट्रीय बिग कैट एलायंस (IBCA) की पहली सभा में माननीय केन्द्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री भूपेंद्र यादव जी को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया जो देश के लिए गर्व की बात है। यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी की पहल पर स्थापित यह गठबंधन आज 95 से अधिक देशों को जोड़ रहा है। यह भारत की वन्यजीव संरक्षण की मजबूत विरासत — जैसे प्रोजेक्ट टाइगर और अफ्रीकी चीता पुनःस्थापन — का परिणाम है। आपके नेतृत्व में यह पहल न केवल भारत, बल्कि पूरी दुनिया के पर्यावरण संरक्षण प्रयासों के लिए एक नया अध्याय लिखेगा।