आज आंध्र प्रदेश में अध्ययन यात्रा के दौरान क्लाइमेट पार्लियामेंट की टीम एवं ब्राजील से आए हुए जनप्रतिनिधियों और सलाहकारों के साथ कुरनूल जिले में सौर्य ऊर्जा से संचालित संयंत्रों के अध्यन के प्रवास पर निकले। मेरे साथ उड़ीसा कालाहांडी से सांसद मालविका देवी जी, राजस्थान जयपुर से विधायक शिखा मील बराला जी, मध्यप्रदेश के विधायक आशीष शर्मा जी, गौरव पारदी जी, क्लाइमेट पार्लियामेंट के चीफ एडवाइजर संजय कुमार जी, अरुण कौशिक जी, मनु मुद्दगल जी, राजपाल जी, सुनीत माथुर जी, निखिल जी उपस्थित रहें।